देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की डाट काली के पास की मुख्य सुरंग हुई सफ़लतापूर्वक आरपार अब एलिवेटेड रोड के काम को मिलेगी रफ्तार

देहरादून

पिछले काफी समय से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के तहत डाट काली मंदिर के पास सुरंग बनाई जा रही है।

मंगलवार की दोपहर के 340 मीटर की सुरंग आर-पार हो गई। सुरंग के आर-पार होने से अब काम तेजी से आगे बढ़ सकेगा। निर्माण में लगी मशीनें और मजदूर एक छोर से दूसर छोर तक तेजी के साथ आवाजाही कर सकेंगे। सुरंग को आर-पार करने से पहले एनएचएआई के अधिकारियों ने यहां पर विधिवत पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद शंख ध्वनि और भारत माता के जयकारों के साथ सुरंग को आर-पार कर दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक डाटकाली में बन रही सुरंग थ्री लेन सुरंग होगी, जिसकी चौड़ाई 13 मीटर और ऊंचाई 7 मीटर है। पहले चरण में कर्व का हिस्सा आर पार हो गया है। जिसकी ऊंचाई तीन मीटर है। टनल निर्माण का काम लगभग एक साल में पूरा होगा। बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के तहत डाटकाली से गणेशपुर तक 12 किमी एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बन रहा है, जो कि बरसाती नदी के ऊपर बन रहा है। नदी पर कुल 500 पिलर बनाए जाने हैं। जिनमें से 300 पिलर की बुनियाद खोदी जा चुकी है और 125 पिलर बनकर खड़े किये जा चुके हैं।

पूरे प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर बेहद आसान हो जाएगा। दिल्ली से देहरादून की जिस दूरी को तय करने में छह घंटे लगते हैं, वो मात्र ढाई से तीन घंटे में तय हो सकेगी। वहीं सहारनपुर-दिल्ली हाईवे को रेड लाइट फ्री बनाने की कवायद भी जारी है। इसके लिए एनएचएआई ने हाईवे पर अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-नौ से लोनी तक चार स्थानों पर अंडरपास बनाने की योजना बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.