काफी लंबे समय से फरार चल रहे हत्यारोपी 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने गन्ने की चरखी चलाते किया गिरफतार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

काफी लंबे समय से फरार चल रहे हत्यारोपी 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने गन्ने की चरखी चलाते किया गिरफतार

देहरादून/रुड़की

काफी लंबे समय से फरार चल रहे हत्यारोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बेहराईच जिले से गिरफ्तार किया है।

आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक झगड़े के दौरान 30 वर्षीय युवक जाहंगीर की मृत्यु हो गई थी। इस गंभीर किस्म के मामले में हत्या का मुकदमा आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

हालांकि आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत ली और फिर कोर्ट में तारीख पर पेश नहीं हुआ कोर्ट ने वारंट जारी कर आरोपी की गिरफ़्तारी के आदेश दे दिए।

आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, सीआईयू टीम,हेड कांस्टेबल, यूनुस बेग, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा आरोपी आविद पुत्र अशरफ निवासी सफरपुर की गिरफ्तारी के लिए बहराईज उत्तर प्रदेश में टीम बनाकर रवाना हुए। ।

टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी वर्तमान में कस्बा महीपुरवा में गुड़ की चरखी चलाता है।

पुलिस टीम द्वारा महीपुरवा मैं मौजूद गुड़ के चर्खियों में अभियुक्त की तलाश की गई तो आरोपी अपनी गुड़ की चरखी पर मौजूद मिला। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.