देहरादून
डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून के नव नियुक्त प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से उनके यमुना कॉलोनी, देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
यह भेंटवार्ता प्रो. कौशल कुमार द्वारा 8 मई को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उनकी मंत्री से प्रथम भेंट थी। यह संवाद अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
भेंट के दौरान उच्च शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। माननीय मंत्री महोदय ने महाविद्यालय की शैक्षिक एवं प्रशासनिक प्रगति हेतु हरसंभव सहयोग एवं उच्च शिक्षा से जुड़े मुद्दों के त्वरित समाधान का आश्वासन भी प्रदान किया।