देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में रविवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या 24629 हो चुकी है ।रविवार को कुल 668 नए मामले सामने आए हैं, वही 16573 मरीज ठीक भी हुए है ,जब कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 341 हुई है | अगर जिलावार कोरोना के नए मरीजो की बात की जाए तो देहरादून में 235, उधमसिंहनगर में 69 , हरिद्वार में 103, नैनीताल में 39 , पौड़ी गढवाल में 38 , टिहरी में 54 , पिथौरागढ़ में 21,उत्तरकाशी में 54,टिहरी में 54,रुद्रप्रयाग में 31,चमोली में18,बागेश्वर में 6
कोरोना के नए मामले मिले है |