प्रदेश की जनता का भाजपा और कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है विकल्प के रूप में शिवसेना की बाह थाम रहे है… गौरव कुमार प्रदेश प्रमुख – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश की जनता का भाजपा और कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है विकल्प के रूप में शिवसेना की बाह थाम रहे है… गौरव कुमार प्रदेश प्रमुख

देहरादून
शिवसेना देहरादून द्वारा डोईवाला क्षेत्र में एक बैठक की गई।
दर्जनों महिलाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश प्रमुख माननीय गौरव कुमार ने कहा कि आज प्रदेश की जनता का भाजपा और कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है जगह जगह लोग शिवसेना की सदस्यता ले रहे हैं आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा। इस अवसर पर श्रीमती उषा असवाल को ऋषिकेश महिला सेना का प्रमुख एवं श्रीमती रेखा प्रजापति को डोईवाला महिला सेना प्रमुख नियुक्त किया गया नवनियुक्त पदाधिकारी को पद की गोपनीयता की शपथ शिवसेना नेता मनजीत भट्ट ने दिलाई इस अवसर पर गौतम सिंह बाबूलाल स्वाति देवी मीना देवी सोम लता सोम लता गुड्डी देवी रिंकी आरती सरोज देवी आदि ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। संचालन हर्ष सिंगल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.