गाली गलौच कर मारपीट करने वाले 4 अभियुक्तों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
श्रीमती मधु घिल्डियाल पत्नी नरोत्तम प्रसाद निवासी ब्लॉक नंबर 62 फेज वन टीएचडीसी कॉलोनी देहरा खास थाना पटेल नगर देहरादून ने कुछ लीगो के खिलाफ 12 सितम्बर शाम 8.30 बजे मेरे पति नरोत्तम प्रसाद व मेरी बेटी अपने घर के बाहर कॉलोनी में घूम रहे थे जहां पर नारंग की दुकान पर खड़े अमरकांत मलिक व उनके तीन साथियों द्वारा मेरी बेटी को गलत कमेंट किया गया जिसका मेरे पति द्वारा विरोध करने पर अमरकांत मलिक व उनके साथियों ने मेरे पति को गाली गलौज देते हुए उन पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे उन्हें काफी चोट लगी।तब उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया।