देहरादुन
उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं ( महाकाल के दीवाने ) संस्था ने कंधे से कंधा मिलाकर समाज में सेवा करने का जो बीड़ा उठाया है वह पिछले 5 दिन से लगातार जारी है अब तक इन्होंने प्रतिदिन लगभग 500 लोगों को खाना मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है यह दोनो संस्थाएं पुलिस चौकियों पर दून अस्पताल , गांधी शताब्दी ,एवं मलिन बस्ती और मोहल्लों में रह रही लेबर और असहाय लोगो को, जाकर रोज अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की तरफ से महामंत्री हरीश नारंग, संगठन मंत्री राजीव सच्चर ,सचिन आनंद, गुरजिंदर आनंद, रविंदर आनंद, ने देहरादून महानगर में बीड़ा उठाया है।
वही महाकाल के दीवाने संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा दीपक, हेमराज , सचिन जैन, अरूण मारवा ने बीड़ा उठाया है।
इस मुहिम को पूरा करने के लिए खाना मोहीया कराने का बीड़ा महाराणा प्रतापनगर स्वयं सेवक संघ , गुरुद्वारा नेहरु कॉलोनी , गुरुद्वारा पटेल नगर , ने उठाया है और इस अवसर पर पंजाबी महासभा की तरफ से और महाकाल के दीवाने की संस्था की तरफ से यह भी बताया गया है कि यह संख्या जो आज 500 लोगों की है वह आने वाले समय पर और बढ़ेगी। संस्था के माध्यम से कई परिवारो को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराया गया है