उत्तराखण्ड में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 17 से 20 सितंबर तक,हर की पैड़ी से शुरू होगा

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में आयोजित की जाने वाली परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में….

दिनांक 17 सितम्बर, 2021 को सायं 6 बजे हरकी पैडी पर श्रीगंगा की आरती के साथ प्रारम्भ किया जायेगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा

👉दिनांक 18 सितम्बर, 2021 को हरकी पैडी से प्रारम्भ होकर 👉1 बजे ज्वालापुर,

👉2 बजे बी.एच.ई.एल.

👉2:45 बजे बहादराबाद होते हुए

👉सायं 4 बजे रूड़की पहुंचेगी जहां पर बीएसएम डिग्री काॅलेज मैदान में विशाल जनसभा के साथ पहले दिन की यात्रा का समापन होगा।

👉दिनांक 19 सितम्बर, 2021 को प्रातः 930 बजे रूड़की से प्रारम्भ होकर

👉10 बजे मेवड, इमलीखेडा होते हुए

👉 12 बजे चुडियाला रोड भगवानपुर पहुचेगी जहां पर जनसभा का आयोजन किया गया है।

👉2 बजे झबरेड़ा में जनसभा तथा

👉7:30 बजे मंगलौर में विशाल जनसभा के साथ दूसरे दिन की यात्रा का समापन होगा। 👉दिनांक 20 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे ढंढेरा के गौतम पार्क में जनसभा के साथ प्रारम्भ होकर

👉12ः35 बजे लण्ढौरा तथा 👉1:30 बजे लक्सर में जनसभा,

👉 3 बजे सुल्तानपुर,

👉3:45 बजे फेरूपुर में जनसभा के उपरान्त

👉सायं 5:30 बजे कनखल में जनसभा के साथ दूसरे चरण की यात्रा का समापन होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रारम्भ की गई परिवर्तन यात्रा के पहले चरण में जनता में अपार उत्साह एवम समर्थन मिल रगा है। जिसका पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.