राज्य आन्दोलनकारियों व विभिन्न समाजिक संगठन व बुद्धिजीवीयों द्वारा राज्य को बचाने के लिए संघर्ष करने हेतु एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कोविड के नियमों सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रख प्रमुख सदस्यों के साथ की गई।
पिछ्ले माह दिनांक 25-जुलाई को श्री देव सुमन जी की पुण्य तिथि पर शहीदो के सपनों के अनुरूप इस राज्य को बचाने व संवारने के लिए शपथ ली गई थी।
और यह निर्णय लिया गया था क़ि इसी क्रम को बढ़ाते हुऐ बैठक में अनिल शर्मा द्वारा आमजन व राज्य हित में एक गैर राजनैतिक संगठन बनाने को उत्तराखण्ड क़ी आवाज नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी ने ध्वनि मत के साथ हाथ उठाकर सहमति दर्ज क़ी गई।
इसमें राज्य के महत्वपूर्ण बिन्दुओं जिसमें हिमालय को बचाने और बसाने के साथ बेरोजगारी , भ्रष्टचार , शिक्षा , स्वास्थ्य लोकायुक्त कानून व राज्य की परिसम्पत्ति के हक़ में आवाज उठाने की जरूरत बताई।
संगठन की मुख्य जिम्मेंदारी हेतु विजय प्रताप मल्ल द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताया।
रविन्द्र जुगरान ने कहा क़ि यह संगठन सर्व प्रथम देहरादून के आस पास मसूरी , विकासनगर , रिषिकेस , हरिद्वार को जोड़ा जायेगा जो धीरे धीरे पूरे जिलों में संपर्क अभियान चलाकर ” उत्तराखण्ड की आवाज ” बनाकर संगठन को मजबूत किया जायेगा।
चन्द्रमोहन सिहं नेगी ने कहा क़ि कई लोग अभी संपर्क बनाऐं हुऐ हैं और आगामी कुछ दिनों में जुगरान एक संचालन समिति का गठन कर आमजन की आवाज उठाएंगे।
श्री देव सुमन व पर्वतीय गांधी इन्द्रमणी बडोनी एवं चन्द्र सिहं गढ़वाली के साथ राज्य की शहादतें देने वालीं जैसी महान विभूतियों का योगदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। जगमोहन सिहं नेगी ने कहा क़ि हम सब मिलकर प्रदेश के नौजवानों को उनका हक दिला सके और अपने प्रदेश को लूटने पीटने से बचा सके यही इसका उद्देश्य होना चाहिए।
आज बैठक में मुख्यतः रविन्द्र जुगरान में ओमी उनियाल, विजय प्रताप मल्ल , जितेन्द्र नेगी , अजय शर्मा , जगमोहन सिह नेगी ,विजय प्रताप मल्ल, प्रदीप कुकरेती , अखिलेश उनियाल , दर्शन डोभाल , अधिवक्ता निलय रत्न कुकरेती , एन के गुंसाई , अखिलेश उनियाल , जयदीप सकलानी , रामलाल खंडूड़ी , विजयेश नवानी , सतेन्द्र भण्डारी ,आशिष उनियाल, गौरव खंडूड़ी आदि मौजूद रहें।