स्मार्ट सिटी का काम दिन में किया जाए ताकि बीमार,बुजुर्ग रात में आराम कर सकें….अशोक वर्मा

देहरादून

राजधानी में आजकल चारो ओर शांति सी दिख रही है क्योंकि कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। दिनोंदिन बढ़ते कोरोना के पोजीटिव ओर मृत्यु के आंकड़ो से लोग पहले ही ख़ौफ़ज़दा है। ऐसे में लगातार स्मार्ट सिटी के काम करने का कार्यदायी संस्था को पुरा मौका मिल गया है।कई स्थानों पर चलती मशीनों के शोर से लोगो को परेशानी भी हो रही है क्योंकि ये दिन ओर रात दोनों टाइम चल रहा है।लेकिन ऐसे मेघरो में कैद बीमारो की बात को को सुनेगा जो शांति से सो भी नही पा रहे है।

पूर्व सरकार में राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रहे अशोक वर्मा इन मांगों को लेकर राजधानी के डीएम से मिले और समस्याओं से अवगत कराया ।
उन्होंने कहा कि आपके संज्ञान मे शनिवार  रात भी व्हाट्सएप के माध्यम से लाया गया था कि गांधी रोड स्थित दर्शन लाल चौक पर जहां पर मेरा और अन्य लोगों का निवास है स्मार्ट सिटी का कार्य सड़क खोदकर निरंतर किया जा रहा है। जहां पर यह निर्माण भीषण आवाज वाले जनरेटर चलाकर रात्रि में 11-12 बजे तक किया जाता है जिस कारण समस्त क्षेत्र में अशंति व्याप्त हो गई है।

एक ओर पूरा भारतवर्ष आज करोना के खौफ से अपने घरों में कैद है, वही दूसरी और स्मार्ट सिटी विभाग के कार्य करने के तरीके से आम जनता में गहरा आक्रोश प्याप्त हो रहा है। दिन में निर्माण कार्य में कोई आपत्ति नहीं है किन्तु रात में तीव्र ध्वनि के जनरेटर चलाकर क्षेत्र की शांति भंग करना उचित प्रतीत नहीं होता। सभी घरों में आजकल कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है ओर लोग अपने घर के दरवाजे बन्द करे खुदको बचाने के लिए खौफजदा है।

 

उन्होंने अनुरोध किया कि अपने स्तर से स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि वह जन भावनाओं को भी आदर करें और कार्य को रात के बजाए दिन में ही सम्पन्न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.