आमजन से जुड़े मुद्दे उठाकर उनसे जुड़ने की आवश्यकता है,पार्टी सदस्य पार्टी की विचारधारा घर घर पहुंचाएं…गणेश गोदियाल

देहरादून/ऋषिकेश

महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन को मजबूत व नगर निकाय चुनाव की तैयारी के लिए आयोजित की गई बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए आमजन से जुड़ने की पैरवी की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदीयाल ने कहा कि लगातार कांग्रेस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को मजबूत कर व आमजन के बीच जाकर नगर निकाय चुनाव के लिए भी आमजन के मुद्दे उठाने का काम कर रही है। लगातार कांग्रेस बैठकों के माध्यम से चौपाल के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है वह वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकात कर उनके अनुभवों का भी किस तरह से आगे संगठन के मजबूती के लिए प्रयोग किया जाए। कांग्रेस बूथ स्तर के माध्यम से मंडल अध्यक्षों के माध्यम से घर-घर तक जाकर कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने काम करेगी राहुल गांधी की विचारधारा को बचाने काम करेगी ताकि इस तानाशाह सरकार ने जो झूठ का जल हुआ है। उसको आगामी चुनाव में खत्म किया जाएगा और आमजन की सरकार को लाने का काम किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि लगातार कांग्रेस पार्टी में द्वारा युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा हैं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की विचारधारा को कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है।जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी और जनप्रिय नेता राहुल गांधी की विचारधारा से जुड़ने के लिए उत्साहित भी है। सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और बूथ स्तरीय पर अपने बूथ को मजबूत करने का काम करेंगे मजबूत टीम बनाने का काम करेंगे ताकि आने वाले चुनाव में बूथ स्तर से कांग्रेस को मजबूती मिले और इस भाजपा सरकार ने नफरत फैलाने का काम किया है उसको खत्म करने का काम करेंगे।

बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, चंदन सिंह पवार, मधु मिश्रा, सूरज बिश्नोई, अशोक शर्मा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, मित्तल हाशमी, बी एस पयाल, ऋषि सिंगल, हरिराम वर्मा, मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, हरि सिंह नेगी, मनीष जाटव, विकास खुराना, जतिन जाटव, मुकेश कुमार जाटव, प्रदीप जैन, विक्रम भंडारी, रवि बदन, शैलेंद्र गुप्ता, कमलेश शर्मा, सावित्री देवी, सुधारानी बाल, नीलम तिवारी प्रवीण जाटव परमेश्वर राजभर सुधीर राय मनीष शर्मा अशोक कुमार मौर्य जितेंद्र अमित पाल रोशनी पूजा शर्मा अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, बुरहान अली, इमरान सैफी, गौरव राणा, जितेंद्र पाल पाठी, सनी प्रजापति, अजय दास, ओम सिंह पवार, गौरव कुमार, देवेंद्र प्रजापति, गौरव यादव, ऊषा भंडारी, राम मूर्ति, राम कुमार बतालिया, विनोद राठौड़ी, जय सिंह राणा, प्रवीण गर्ग, राजेश चमोली, विजेंद्र बिष्ट,, ओम प्रसाद, मधु जोशी, अंशुल त्यागी, अभिषेक शर्मा संजय शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, रवि कुमार जैन, भगवान सिंह पवार, संजय शर्मा, देवी प्रसाद व्यास, अरविंद जैन, हिमांशु जाटव आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.