टिहरी के बूढ़ाकेदार में रविवार की सुबह और दिन दोपहर गुलदार दिखने से मचा हड़कंप,वन विभाग को ग्रामीणों ने दी सूचना

देहरादून/टिहरी(बूढ़ा केदार)

टिहरी के बूढ़ाकेदार बाजार में सरेआम गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि टिहरी में भिलंगना के बूढ़ाकेदार मार्केट में गुलदार की दहशत बनी हुई है। रविवार की सुबह 7 बजे ही बाल गंगा नदी पुल के निकट गुलदार को देखा गया उसके बाद दोपहर में भी गुलदार को ग्रामिनो ने वहीं देखा। जिसके चलते लोगों में डर का माहौल छाया हुआ है।

हालांकि गुलदार को देखने के लिए बूढ़ाकेदार मार्केट में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही थी।

गुलदार को ऐसे खुला घूमता देख कर कुछ लोग दहशत में है जबकि कुछ लोग पुल के ऊपर से गुलदार के दीदार कर रहे हैं। दिन में गुलदार को देखने के लिए सैंकड़ों लोगों की भीड़ पुल के ऊपर लगी रही।

गुलदार को देखने के बाद बाजार के ही कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को सुबह ही दे दी थी। लेकिन शाम तक वन विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं होने से वन विभाग के प्रति लोगो में गुस्सा दिखाई दिया। अक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि सुबह ही सूचना देने के बाद रेस्क्यू टीम शाम तक उक्त स्थान पर नहीं पहुंचीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.