देहरादून
सिगरेट पीने को लेकर महिलाओं में हुई बहस में पुरूषों कूदे नतीजतन एक युवक की जान चली गयी।
मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अस्पताल पहुंचे जहां पर करन माहरा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। चौकी इंचार्ज के निलम्बित करने व आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद धरना समाप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली निवासी अव्वल सिंह रावत का पुत्र विपिन रावत यहांं पर एक प्राईवेट अस्पताल में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। 25 नवम्बर को विपिन अपनी महिला मित्र के साथ खाना खाने के लिए गांधी रोड के एक होटल में पहुंचा जहां पर खाना खाने के बाद वह बाहर आकर सिगरेट पीने लगा तभी वहां पर मोहिनी रोड निवासी विनित अरोडा अपनी पत्नी व परिवार के साथ खाना खाकर निकला।
इसी दौरान विपिन की महिला मित्र व विनीत की पत्नी में सिगरेट पीने को लेकर बहस शुरू हो गयी। दोनों महिलाओं के आपस में भिडने पर विनीत व विपिन बीच बचाव कराने लगे तभी विनित व विपिन में कहा सुनी शुरू हो गयी तभी विनित अरोडा अपनी कार से बेसबोल का डण्डा निकाल विपिन के सिर पर दो तीन वार कर दिये जिससे वह वहीं पर गिर गया जिसके बाद विनित अरोडा अपने परिवार के साथ वहां से चला गया।
आसपास के लोगों ने 108 की मदद से विपिन को महंत इन्द्रेश हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां
शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी अपने समर्थकों के साथ वहां पर पहुंचे और चौकी प्रभारी को हटाने व हमलावर युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गये। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, सीओ सिटी भास्कर लाल शाह, पटेलनगर कोतवाली सूर्यभूषण नेगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
इसी दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट भी अस्पताल पहुंचे और युवक के परिजनों से मिलकर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मामला तबतक हाई प्रोफाइल हो चुका था।
सीएम तक भी खबर पहुंच चुकी थी। सीएम ने स्वयं संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज के निलंबन आदेश जारी किए।
धरने के पश्चात एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लक्खीबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और हमलावर युवक विनित अरोडा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि हत्यारोपी विनित अरोडा दून के चर्चित बदमाश देवेन्द्र अरोडा उर्फ निक्कू का सगा भतीजा है और एक जमाने में निक्कू की तूती बोलती थी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया था।