देहरादून/हल्द्वानी
इन दिनों उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया।राज्य के कई शहरों में alad खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन किए गए। हालांकि मंगलवार 28 जनवरी को देहरादून में शुरू हुए राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था।शुक्रवार 14 फरवरी को समापन होने जा रहा है।
शुक्रवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण और विशेष मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी, गोविंद राम जायसवाल ने नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है।
राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड आएँगे। यह समारोह गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर करीब दो हजार वीआईपी और ढाई हजार वीवीआईपी समापन समारोह आयोजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस भव्य आयोजन के साक्षी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में बैठे 11 हजार लोग बनेंगे।
देश के गृह मंत्री अमित शाह के वीवीआईपी प्रोटोकॉल के कारण, स्टेडियम में बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केवल वे लोग ही एंट्री कर पाएंगे जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा विशेष पास जारी किए गए हैं।
समापन समारोह की लाइव वीडियो हल्द्वानी में सड़क किनारे डिजिटल LED स्क्रीन me दिखाई जाएगी, जिससे लोग स्टेडियम के अंदर की गतिविधियों को देख सकेंगे।