उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प,6 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन

देहरादून/दिल्ली

भारत् भर के कई रेलवे स्टेशनों आधूनिकीकरण को लेकर केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही हे। अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को रेल सुविधाओं की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ‘अमृत भारत योजना’ के तहत देश 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का शिलान्यास करेंगे।

भारत के इन 508 स्टेशनों में उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल किए गए हैं। आधुनिक रूप से विकसित किए जाने वाले इन स्टेशनों में अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के लालकुआं जंक्शन तथा उत्तर रेलवे का रुड़की और प्रदेश की राजधानी का हर्रावाला रेलवे स्टेशन है।

आपको बताते चलें कि प्रथम चरण में 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से अमृत भारत योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण शिलान्यास का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करने जा रहे हैं। जिसको लेकर रेलवे प्रबंधन ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी हैं।उत्तर रेलवे का हरिद्वार क्षेत्र से जुड़ा हुआ हर्रावाला रेलवे स्टेशन इस चरण में अमृत भारत योजना का लाभ मिलेगा जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर ड्रिंकिंग वाटर के साथ वेटिंग हाल तथा वेटिंग फैसिलिटी के साथ-साथ AC वेटिंग रूम का निर्माण करते हुए एग्जीक्यूटिव लॉउज के साथ-साथ आधुनिक प्लेटफार्म एवम अन्य बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा विश्व विख्यात रुड़की रेलवे को भी अमृत भारत योजना के तहत जोड़ते हुए इस स्टेशन को नया रूप दिया जायेगा।

इनमें 12 मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशन भी शामिल हैं।

इनका भवन दो मंजिला होगा, साथ ही यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होगा। स्टेशनों के नए भवन में निचली मंजिल पर प्लेटफार्म और यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। पहली मंजिल पर विश्रामालय के साथ ट्रेन संचालन के लिए आफिस बनाया जाएगा।

इस स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। जिसपर पैदल यात्रियों के लिए रास्ता तो होगा ही, ट्रेन का इंतजार करने के लिए यात्रियों को बैठने की सुविधा भी होगी। इन स्टेशनों का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। यहां दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए भी सुविधा मिलेगी।

मुरादामंडल के 12 स्टेशनों में आने वाले रैली स्टैशनो में यूपी के अमरोहा गजरौला रामुपर चंदौसी बिजनौर नगीना हरदोई शाहजहांपुर हापुड़ व नजीबाबाद

के साथ ही उत्तराखंड के रुड़की हर्रावाला शामिल हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे लाल कुआं स्टेशन की बात की जाए तो रेलवे स्टेशन पर करीब ₹23 करोड की लागत से इसका विस्तार किए जाने की योजना है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री 6 अगस्त को दिल्ली से करेंगे।

देहरादून में हर्रावाला स्टेशन का भी’अमृत भारत योजना’ के तहत विकास होना है। वर्तमान में देहरादून स्टेशन पर व्यवस्था न होने की वजह से 18 कोच ही ट्रेन जा पाती है। हर्रावाला में 24 कोच की ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। वहां यार्ड का निर्माण कराया जा रहा है।

अमृत भारत योजना’ के तहत चयनित स्टेशनों का छह माह में विकास कर दिया जाएगा। तेजी से काम करने के लिए गति शक्ति टीम को लगाया गया।

बताया गया कि यह टीम रेलवे में लक्ष्य बनाकर काम करती है। छह अगस्त को प्रधानमंत्री वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सभी स्टेशनों पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए है। वहां के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.