दुकान की आड़ में अवैध शराब बेच रहे तीन दुकानदार देशी शराब के पव्वो के साथ हुए गिरफ्तार

देहरादून

ग्रामीणों से बार बार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके लिए थानाध्यक्ष कुंदनसिंह द्वारा थाना स्तर पर टीमें बनाकर कारवाही की गई।

गठित तीन टीमो द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुये जानकारी प्राप्त की तो पाया गया कि नेहरू ग्राम, सपेरा बस्ती तथा तुनवाला में कुछ दुकानदार अपनी परचून की दुकान की आड़ में अवैध देशी शराब की विक्रय कर रहे है।

प्राप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार को प

अलग-अलग स्थानो नेहरू ग्राम, सपेरा बस्ती तथा तुनवाला में एक साथ दबिश दी गई ।

पुलिस टीम द्वारा तीनो स्थानो में स्थित दुकानों में अवैध रूप से बेची जा रही देसी शराब के 3 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया। तीनों दुकानदारों से अलग-अलग कुल 166 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए। तीनों दुकानदारों के विरूद्ध अलग-अलग आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किए गए।

नाम-पता अभियुक्त..

01- परवीन रतूड़ी पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम साकर सेण थाना बाबा जिला पौड़ी गढ़वाल।

2. छोटू पुत्र राजू निवासी सपेरा बस्ती ननूर खेड़ा थाना रायपुर देहरादून।

3. शुभम पुत्र श्याम सिंह निवासी एमडीडीए दीपनगर थाना

तीनों अभियुक्तों से पुलिस ने 166 पव्वै देसी शराब बरामद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.