म्यूकोर माइकोसिस
बृहस्पतिवार शाम तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 46 केस आ चुके है। जिनमें से दो लोगों की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है और एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। उपचार के दौरान एक अन्य रोगी अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय पुरुष की बुधवार की देर रात मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 42 रोगी भर्ती हैं।
जबकि ऋषिकेश निवासी एक 81 वर्षीया महिला को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है। जिनमें से 21 लोगों की सर्जरी होनी बाकी है। कुल भर्ती मरीजों मे डेढ़ दर्जन उत्तर प्रदेश के निवासी भी हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय एक मरीज की बुधवार देर रात मृत्यु हो गई। एम्स में ब्लैक फंगस से अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माईकोसिस के अब तक कुल 46 केस आ चुके हैं। वही बुधवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में मैं भी एक संदिग्ध मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हो गई थी