देहरादून
25 मई तक जारी उत्तराखण्ड के कोरोना कर्फ्यू के बीच प्रदेश सरकार ने 21 मई शुक्रवार को राशन और दैनिक उपयोगी वस्तुओं की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं। जबकि आज तक 7 से 10 बजे तक ही राशन और परचून की दुकानों के लिए तय किया गया था।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा इसके विधिवत आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में साफ किया गया है कि जारी कोरोना कर्फ्यू के बीच 21 मई शुक्रवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक राशन एवम परचून की दुकानें खोली जाएगी। हालांकि इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।