देहरादून
पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन मे आज फिर राहत नज़र आई है। सूबे में आज 294 नये मरीज पाए गये है ज्बकि 665 मरीज स्वस्थ होकर घर भी पहुंचे है।
प्रदेश की राजधानी दूंन में आज केवल 72 नये मामले सामने आये । हरिदार में ये संख्या महज 22 रही जबकि नैनीताल में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। यूएसनगर में 38, उत्तरकाशी में 35 नये मामले सामने आये है। आज 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब सिर्फ 6576 एक्टिव मरीज ही रह गये है।