देहरादून
प्रशासन ने फिर से एक बार प्रदेश की राजधानी दून में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह शुरू की, बुधवार को भी रहेगा जारी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान मे जुती टीम ने राजपुर रोड पर सर्वे ऑफ इंडिया की दीवार तोड़ी ,मसूरी डाइवर्जन पर पुलिस बूथ भी तोड़ा। यहां उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाने के काम में प्रशासन ने पूरे शहर को चार जोन में बांटकर छह टीमो को एक साथ उतारा था।
घंटाघर से राजपुर रोड में एसडीएम मसूरी मनीष कुमार, घंटाघर से लेकर चकराता रोड में सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चोहान, प्रिंस चोक से सहारनपुर रोड के बीच में अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, प्रिंस चोक से गांधी रोड में एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल, हरिद्वार रोड पर एसडीएम कालसी संगीता कन्नौजिया और हरिद्वार रोड व राजपुर रोड के बीच में एसडीएम प्रेमलाल के नेतृत्व में सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहि की गई।