देहरादून/डोईवाला
उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। डोईवाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान सियाचीन में शहीद हो गए है। जगेंद्र 325 लाइट ए डी बटालियन में तैनात थे।
हवलदार जगेंद्र सिंह (35) पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भानियावाला में थानों रोड़ पर कांडरवाला के निवासी हैं। सोमवार देर शाम परिजनों को जगेंद्र के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद से उनके घर मे कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक व्याप्त है। शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने को तांता बंधा हुआ है।
जगेंद्र की चार साल पहले शादी हुई थी। उनके पास अभी कोई संतान नही है। उनका पार्थिव शरीर कल यानी बुधवार शाम या वीरवार तक पहुंचने की उम्मीद है। अत्यधिक बर्फबारी के कारण उनके पार्थिव शरीर को लांने में दिक्क्त हो रही है। शहीद के परिवार में उनकी पत्नी किरण चौहान, माता विमला देवी दो भाई अजबेन्द्र चौहान और मनमोहन चौहान हैं। शहीदों को नमन परिवार शहीद जगेंद्र को नमन करते हुए उनके परिवार के प्रति सहानुभूति पूर्वक उनके साथ खड़ा है।