देहरादून
कोऑपरेटिव बैंक में ऋण में लाखों के गबन करने के मामले में
शाखा प्रबंधक पर लगभग 1 करोड़ रुपए की देनदारी मिली है।
खबर के अनुसार शाखा प्रबंधक पर दो दिनों में साढ़े 83 लाख रुपये गबन करने के दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपी के अन्य शाखाओं में भी प्रबंधक रहते हुए गबन करने के मामले भी सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
पटेलनगर कोतवाली एसएसआई दीपक रावत के अनुसार, जिला कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक प्रशासन मुखराम प्रसाद ने तहरीर दी कि वर्ष 2019 के दौरान नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी पार्क रोड जो कि उस समय देहरादून की माजरा शाखा बैंक में कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे।
इस दौरान बैंक कोपरेटिव मुख्यालय को जानकारी मिली कि बैंक की माजरा शाखा में गलत ढंग से ऋण दिया गया है जिसमे कुछ बैंक कर्मियों की स्नलिप्ता भी है। इस पर जांच हेतु बैंक द्वारा एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।
वहीं एजीएम (लेखा) विश्वविजय सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। हालांकि जांच अधिकारी ने पिछले ही वर्ष 17 जनवरी 2022 को अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को दे दी है।
इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर बैंक मुख्यालय ने नरेंद्र कुमार शर्मा को 17 फरवरी 2022 को ही निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद तीन अक्टूबर 2022 को बैंक प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें धन के गबन के प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए आरोप पत्र दाखिल किया गया है।