डीएम देहरादून के निर्देश का इंतजार और यहां के 10 गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी हो जायेगी जब्त… SSP दिलीप कुंवर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीएम देहरादून के निर्देश का इंतजार और यहां के 10 गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी हो जायेगी जब्त… SSP दिलीप कुंवर

देहरादून

प्रदेश की राजधानी दून के एसएसपी दिलीप कुंवर द्वारा था के विभिन्न थानों के गैंगस्टर एक्ट में नामजद आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के आदेश दिये गए थे।

सभी थानों की पुलिस ने अपने यहां नामजद गैंगस्टर्स की संपत्ति का आकलन पूरा कर लिया है और अब जब्तीकरण का ब्योरा डीएम देहरादून को भेज दिया गया है।

थाना डालनवाला और सहसपुर में जहां चार-चार, नगर कोतवाली क्षेत्र में तीन वहीं पटेलनगर व वसंत विहार थाने में एक-एक गैंगस्टर्स की संपत्ति का ब्योरा कलेक्ट किया गया है।

जानकारी के अनुसार डीएम से मंजूरी मिलने के बाद संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। अलग-अलग थानों के इन गैंगस्टर्स की कुल प्रॉपर्टी

लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

 

लिस्ट में शामिल नाम इस प्रकार हैं…

थाना कोतवाली नगर…

👉आशा नागर पुत्री हरिकृष्ण नागर,

👉हरिनागर उर्फ हरिकान्त नागर पुत्र शिवशरण नागर

👉अतीक अहमद पुत्र स्व. मोबीन अहमद,

थाना पटेलनगर…

👉 मौ. साजिद पुत्र मौ. हारून, थाना बसन्त विहार

👉 विनोद उनियाल पुत्र स्व. जीएस उनियाल

थाना डालनवाला..

👉अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी

👉पूजा बेदी पली अमित बेदी,

👉राजपाल वालिया पुत्र अज्ञात,

👉दीपक मित्तल पुत्र अश्वनी कुमार थाना सहसपुर…

👉नसीम पुत्र शब्बार,

👉मुकर्रम पुत्र अनवर,

👉इम्तियाज पुत्र मुमताज

👉शावेज पुत्र मुमताज

Leave a Reply

Your email address will not be published.