उक्रांद का दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी का बैठक शुरू,आगामी लोकसभा निकाय और पंचायत चुनाव में पूरे दमखम संग उतरेगी पार्टी.. पुरण सिंह कठेत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उक्रांद का दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी का बैठक शुरू,आगामी लोकसभा निकाय और पंचायत चुनाव में पूरे दमखम संग उतरेगी पार्टी.. पुरण सिंह कठेत

देहरादून

उत्तराखंड क्रांति दल की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की प्रथम दिवस की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में संरक्षक मण्डल, केंद्रीय पदाधिकारीगण, समस्त प्रकोष्ठ अध्यक्ष, समस्त जिलाध्यक्ष / महानगर अध्यक्ष एवं प्रभारियों नें प्रतिभाग किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष कठैत नें कहा कि दल आगामी लोकसभा चुनाओं के साथ आगामी निकाय एवं पंचायत चुनाओं को दमदार तरीके से चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार हर दिन रहना होगा। राज्य के जनसरकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर सभी को मुखर होना पड़ेगा। एक नई क्रांति राज्य के निर्माण के लिए एक बार पुनः एकजुट होकर जनता को लामबद्ध करने के लिए गांव गांव जाना होगा। दल का अनुशासन सख़्ती से साथ लागू किया जायेगा इसलिए सभी पदाधिकारीगण अपने-पदों के अनुरूप कार्य करें।

केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक को अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य के बने इन 23 वर्षो में राज्य में भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हैं। लेकिन विगत पिछले 4 वर्षो में सरकार द्वारा कूटरचित भ्रष्टाचार उत्तराखंड में हुआ, जिससे सबसे ज्यादा युवाओं के भविष्य के साथ हुआ कि जिसमें भर्ती घोटाला चरम पर रहा हैं। जिसमें नौकरशाह संलिप्त रहे। ये सब चाल चेहरा चरित्र वाली भाजपा के शासन काल पर हुआ।

दल सरकार के भ्रष्टाचार को जनता के बीच जाकर युवाओं, महिलाओं के बीच जाकर उजाकर करना होगा।

इस अवसर दल के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, सुरेन्द्र कुकरेती, सुनील ध्यानी, पंकज व्यास,सुशील उनियाल, विजय बौडाई, बहादुर रावत, सुनील कोटनाला, प्रमिला रावत, कान्ता रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, अनिल थपलियाल,प्रताप कुंवर,रमेश थलाल,आनंद सिंह असगोला,

राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन सजवाण,जवाहर भट्ट, विजयन्त निजवाला, मनोज कंडवाल, भुवन जोशी, जब्बर सिंह पावेल,गिरीश गोस्वामी, जगदीश रौतेला,

सतेंद्र भट्ट, रविन्द्र बड़ोनी, प्रांजल नौडियाल, रामपाल, टीकम चौहान,पंकज पैन्यली, मोहित डोभाल, लुशुन तोड़रिया, दिनेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.