उधमसिंह नगर पुलिस ने 14 लाख की 104 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उधमसिंह नगर पुलिस ने 14 लाख की 104 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार

देहरादून/उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर में पुलभट्टा पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़ी स्मैक की कीमत 14 लाख रुपये आंकी जा रही है।

बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को देर शाम यूएस नगर पुलिस ने आजादनगर से सिरौली जाने वाली रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार की तलाशी ली।

उसके पास 104 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस को आरोपी ने अपना नाम फईम पुत्र अली बहादुर निवासी ग्राम चचौट शीशगढ़ बरेली बताया।

सीओ ओमप्रकाश ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत 14 लाख रुपये बताई है। फईम ने बताया कि वह मीरगंज बरेली से ऊधमसिंह नगर जिले में नशे की सप्लाई करता था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश, पुलभट्टा थानाध्यक्ष राजेश पांडे, एसआई बसंत वल्लभ पंत, नीमा बोहरा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.