देहरादून/ऋषिकेश
सोमवार को आई.डी.पी.एल.की भूमि के निवासियों एवम् सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से मशाल जुलूस निकाला गया।
अभियान SAVE I. D. P. L. के तहत अपनी एकता,अखंडता और एकजुटता का परिचय देने के लिए एक विशाल एवं भव्य मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। आई डी पी एल की भूमि पर निवास करने वाले एवम् रोजगार चलाने वाले हजारों परिवारो ने राज्य सरकार एवम् मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन करते हुए कहा कि
IDPL की संपूर्ण भूमि (जैसा है,जहां है ) के आधार पर राज्य सरकार को स्थानांतरण होने की स्थिति में जिस तरह मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में 31-12-2018 तक सरकारी भूखंडों के सरकारी आवासों में निवास कर रहे 47,591 सरकारी कर्मचारियों को वही क्वार्टर सत्यापन के आधार पर
30 वर्षों की लीज के लिए दे दिए गए हैं।
उसी तर्ज पर हमारे प्रदेश की संवेदनशील सरकार भी हजारों परिवारों के लिए कोई ऐसा ही निर्णय लें। इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की प्राप्ति भी होगी अथवा आवासीय भवन अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के लिए कैबिनेट की मंजूरी के पश्चात बनाई गई पुनर्वास नीति-2022 के अंतर्गत हम
हजारों परिवारों का भी पुनर्वास करने की कार्य योजना बनाई जाए।
इस संबंध में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा जल्द ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करवाने का हमें आश्वासन भी दिया गया है। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि हजारों परिवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही कोई उचित निर्णय अवश्य लेगी।