छात्रा से एकतरफा प्यार ने युवक को पहुँचाया सलाखों के पीछे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

छात्रा से एकतरफा प्यार ने युवक को पहुँचाया सलाखों के पीछे

देहरादून
छात्रा के साथ छेडछाड कर उत्पीडन कर अनावश्यक परेशान करने वाला पूर्व छात्र चंद घंटों में गिरफ्तार
-राजपुर के एक विख्यात शिक्षण संस्थान की छात्रा ने अपने परिवार के साथ थाना राजपुर पर आकर लिखित शिकायत दी कि इसी संस्थान का पूर्व छात्र नितिन चौहान द्वारा सोशल मीडिया व स्वयम परेशान कर रहा है, रात्रि में इसने इनके पिता व भाई से भी फ़ोन करके दुर्व्यवहार किया, अनावश्यक रूप से छात्रा को जबरदस्ती बुलाने का प्रयास करता है, पिछले कुछ महीनों से काफी परेशान कर रहा है, और अपने साथ रहने को बोल रहा है, जबकि छात्रा इसको बार बार मना करती है, सोशल मीडिया के माध्यम से भी धमकिया दे रहा है, इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर प्रकरण महिला के उत्पीड़न संबंधी होने के कारण गंभीरता से लिया और अभियुक्त को सूचना के मात्र 3 घंटे के अंदर अभियुक्त नितिन चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
नितिन चौहान पुत्र अरविंद चौहान ने बताया कि पिताजी बिजनोर में खेती किसानी का काम काम करते हैं, देहरादून में 2013 से पढ़ाई कर रहा है, छात्रा जिस संस्थान में पढ़ाई करती है उसी में यह उससे एक वर्ष सीनियर छात्र था, पिछले वर्ष ही पास आउट किया था, छात्रा को अगस्त 2018 से जानता था,तब से इसको एक तरफा प्यार हो गया और तभी से किसी भी बहाने से उससे बात करने के प्रयास करता रहा, उसके बार बार मना करने पर भी उसको जबरदस्ती मनाने का प्रयास करने लगा, और उसका आते जाते पीछा भी करने लगा, मोबाइल पर भी उससे बात करने का प्रयास करता और व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी उसको धमकाने का प्रयास किया, और बार बार उसको मिलने के लिए बुलाने लगा, जब यह तैयार नही हुई तो, उसके पिताजी व भी से भी जबरदस्ती उसका हाथ मांगने का प्रयास करने लगा। इसके द्वारा अन्य तथ्यों की भी जानकारी दी गयी है, जिसका परिक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। राजपुर पुलिस ने सूचना प्राप्ति के मात्र 3 घंटे में ऐसे सनकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.