उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी ने कोर्डिनेशन कमेटी की आपात बैठक आहूत की

देहरादून/दिल्ली

प्रदेश में अन्य राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता से कांग्रेस कोअपनी जमीन खिसकती दिखने लगी है। भाजपा और आम आदमी लगातार सक्रिय दिख रहे हैं इसको लेकर कांग्रेस भी हरकत में आती नज़र आ रही है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कोर्डिनेशेन कमेटी की आपात बैठक बुलाई है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली पहुंच गए। पूर्व सीएम हरीश रावत भी दिल्ली में पहले से ही हैं। राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। कोर्डिनेशन कमेटी के बाकी दस सदस्य भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के प्रयास में है। नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष जेसे विषयो को लेकर भी कांग्रेस ज्यादा दिन तक नहीं भाग सकेती। प्रदेश में लगातार भाजपा अपनी सक्रियता बनाये हुए है। आप भी किसी न किसी बहाने से जनता के बीच पहुंच रही है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन ओर नए प्रदेश अध्यक्ष पर 1 महीने बाद भी कुछ फैसला न होने से फालतू की सुगबुगाहट से कार्यकर्ता असामंजस की स्थिति में है। खुद की लेटलतीफी का कांग्रेस को ही नुकसान होने जा रहा है।
अगर अब भी पार्टी नेता अगर शुरुआत कर रहे हैं तो भी ज्यादा देर नही हुई है । दोनों विषयो पर मंथन कर जल्द घोषणा कर देना ही श्रेयश्कर होगा।
जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में सकारात्मक असर नजर आना चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं के बीच एक पॉजिटिव मैसेज जाएगा और उनमें उत्साह भी बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.