उत्तराखंड कांग्रेस ने केबिनेट मिनिस्टर चंदन रामदास के असामयिक निधन पर की शोकसभा आयोजित

देहरादून

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं काबिना मंत्री चन्दन रामदास जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में आयोजित शोक सभा में कांग्रेसजनों ने चन्दन रामदास के आकस्मिक निधन को राज्य की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

शोकसभा में नवप्रभात ने कहा कि स्व0 चन्दन रामदास ने कांग्रेस पार्टी से अपना राजनैतिक सफर शुरू करते हुए बागेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर अपनी सेवायें दी। वर्तमान में वे राज्य सरकार में काबिना मंत्री के रूप में अपनी सेवायें दे रहे थे उनका असमय आकस्मिक निधन बागेश्वर ही नहीं प्रदेश की जनता की अपूर्णीय क्षति है। हम सब कांग्रेसजन उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।

शोक सभा में नवप्रभात के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र पोखरियाल, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीषपाल बिष्ट, राजेश चमोली, महेन्द्र सिंह नेगी , महानगर अध्यक्ष देहरादून डाॅ. जसविन्दर सिंह गोगी, परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल शर्मा, काशीपुर मुशर्रफ हुसैन, रूद्रपुर सी.पी. शर्मा, हल्द्वानी गोविन्द सिंह बिष्ट, हरिद्वार अमन गर्ग, ऋषिकेश राकेश सिंह मिया, अनिल नेगी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.