उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने की बसंत कुमार को बागेश्वर उपचुनाव से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा

देहरादून/बागेश्वर

उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने जानकारी देते हुए बताया है, कि पार्टी ने बसंत कुमार को बागेश्वर उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है।

बताते चलें कि बसंत कुमार ने बीते रविवार को ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और मंगलवार को उनको टिकट मिला है। इससे पहले बसंत कुमार आम आदमी पार्टी में थे और 2022 में वह आम आदमी पार्टी से बागेश्वर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें 16000 के करीब वोट हासिल हुए थे। लेकिन यहां देखने वाली बात ये होगी कि आखिर विधानसभा उपचुनाव में बसंत कुमार का प्रदर्शन कैसा रहता है क्योंकि कांग्रेस पार्टी को बसंत कुमार से काफी उम्मीदें हैं जिसके चलते ही उनका कांग्रेस से टिकट फाइनल हुआ है।

बताते चलें कि आज 2022 के मुकाबले बागेश्वर की चुनावी फिजा बदली दिखाई दे रही है। जहां एक ओर कांग्रेस से 2022 में चुनाव लड़ चुके रंजीत दास अब भाजपा में शामिल हो चुके है तो आम आदमी पार्टी के बसंत कुमार अब कांग्रेस में शामिल हो गए है।

जबकि भाजपा की ओर से स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास चुनावी मैदान में है और भाजपा ने पूरी तरह से सोच समझ के इनके ऊपर विश्वास जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.