उत्तराखण्ड कांग्रेस के तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर के मंथन से निकले अमृत से उत्तराखण्डियत को मिलेगी शक्ति….देवेंद्र यादव

देहरादून/ऋषिकेश

उत्तराखण्ड कांग्रेस के तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर के बाद कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों ने कहा मंथन से निकले अमृत से उत्तराखण्डियत को मिलेगी शक्ति।

कांग्रेस के तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर के समापन पर पार्टी के दिग्गज मीडिया से रुबरु थे।प्रदेश प्रभारी दवेंद्र यादव के नेतृत्व में हुए इस मंथन शिविर में निकले विचार शेयर किए।

बताया कि मंथन शिविर में निकले अमृत से उत्तराखंडियत को ताकत मिलेगी। उत्तराखंड को हाशिये पर ल जाने में लगी डबल इंजन को उखाड़ फेंका जाएगा।

तीन दिवसीय शिविर के बारे में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मीडिया को ब्रीफ किया, विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर पार्टी के विभिन्न संगठनों से मिले फीडबैक को भी मीडिया के समक्ष रखा गया।

बताया कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस न्याय योजना लागू करेगी। इसमें गरीब, बेरोजगार और वंचित वर्ग को प्रश्रय दिया जाएगा। एक साल के भीतर रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा। रोजगार की संभावनाएं सृजित की जाएंगी, सबको रोजगार देने पर सरकार का सबसे अधिक फोकस होगा। किसान, मजदूर, दलित, शोषितों की बेहतरी के लिए कांग्रेस ने तमाम योजनाओं पर मंथन किया किया। एक एक से वर्ग 10 तक की भूमि पर भूमिधरी का अधिकार दिया जाएगा। वर्षों से जमीन पर काबिज लोगों को अधिकार मिलेगा। भोजन माताओं, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि की बेहतरी के लिए काम होंगे।

पार्टी नेताओं ने ऐलान किया कि सत्ता में आते ही सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा किया जाएगा। केंद्र सरकार के सामने मजबूती के साथ राज्य का पक्ष रखा जाएगा। केंद्र की बाध्यता राज्य पर लागू न हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के पद को भी रिस्टोर किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य कि सरकार को खनन और शराब माफिया चला रहे हैं। नौकरशाही हावी है और भाजपा मुख्यमंत्री बनाने की मशीन बनकर रह गई है। आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार आखण्ठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है।

आरोप लगाया कि भाजपा राज्य के लोगों को सताने का काम कर रही है। देवस्थानाम एक्ट इस बात का प्रमाण है। कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही इस एक्ट को समाप्त किया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, राजेश धर्माणी, करण मेहरा, रोहन गुप्ता, राजेश धर्माणी, सूर्यकांत धस्माना, राजपाल खरोला, धीरेंद्र प्रताप, शूरवीर सिंह सजवाण, नवप्रभात, आर्येन्द्र शर्मा, गरिमा दसौनी, जयेंद्र रमोला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.