उत्तराखण्ड के राज्यपाल एवम मुख्यमंत्री ने दी ईद -उल -फितर की शुभकामनाएँ

देहरादून

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ‘ईद-उल-फितर’ के मौके पर राज्य के सभी नागरिकों खासकर मुस्लिम समुदाय को त्यौहार की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

रमजान के पवित्र महीने के अन्त में आने वाले इस त्यौहार की पूर्व संध्या पर प्रेषित अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदायों में मनाये जाने वाले त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर एक दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं। ‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार भी हम सबको प्यार-मुहब्बत, आपसी भाई-चारे तथा मदद की भावना का संदेश देता है। मुझे विश्वास है कि यह पर्व समाज में अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर समाज में समरसता और भाई-चारे की भावना को और मजबूत करेगा।

समाज के सभी सामर्थ्यवान लोगों से मेरी गुजारिश है कि खुशी के इस त्यौहार में निहित संदेश का सम्मान करते हुए कोविड-19 के संकट काल में दरियादिली से साधनहीन और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आकर त्यौहार की खुशियों और जश्न में इजाफा करें।

वहीं दूसरी ओर सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों, विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है।

उन्होंने कोविड के दृष्टिगत घर पर रहकर ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए त्यौहार को मनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.