देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की स्पीड बढ़ती ही दिख रही है। लगातार बढ़टे आंकड़े सरकार की पेशानी पर बल डालते दिख रहे हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में राज्य में 7127 कोरोना के नए मामले सामने आए,122 की मौत हुई और 5748 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।
कोविड कफर्यू में पूरी ताकत झोंकने के बावजूद संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
वीरबार को राज्य के 13 जिलों में 7127 नए मामले सामने आए। 122 की कोरोना से मौत हुई और 5748 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
मामलों के लगातार बढ़ने एक्टिव मामलों की संख्या 78304 तक जा पहुंची है।
अगर बात करे तो प्रदेश में जिलावार आंकड़े इस प्रकार हैं…
जिसमें अल्मोड़ा जिले में 210, बागेश्वर में 71 , चमोली में 297, चंपावत में 177 देहरादून में 2094, हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587,पौडी में 361, पिथौरागढत्र में 156, रूद्रप्रयाग में 304 ,टिहरी में 508, यूएसनगर में 691 और उत्तरकाशी जिले में 317 नए मामले मिले हैं।