4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने मुख्य महाप्रबंधक एवं वित्त निदेशक को पत्र किया प्रेषित

देहरादून

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश बिन्जोला द्वारा 17 जून को मुख्य महाप्रबंधक एवं वित्त निदेशक को पत्र प्रेषित किया गया है।

राज्य कर्मचारियों की भाँति उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता को जून 2023 के वेतन में लागू करने के संबंध मे उत्तराखण्ड शासन वित्त (वे ०आ०-सा०नि०)अनुभाग 7 देहरादून के क्रम में राज्य कर्मचारियों शहरी स्थानीय निकाओं के नियमित कर्मचारियो को जनवरी 2023 से बढे हुए महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से ४२प्रतिशत किए जाने कीस्वीकृति प्रदान की गई है। उत्तराखंड जल संस्थान मे पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अंतर्गत उत्तराखंड  जल संस्थान के बोर्ड द्वारा अनुमोदन के उपरांत कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुकतान होता आ रहा है। संगठन आपसे अनुरोध करता है कि ४प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान शासनादेश के अनुसार जून 2023 के वेतन में करने की कृपा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.