उत्तराखण्ड पुलिस ने MV act में 39528 वाहनों के चालान, 6601 वाहन सीज एवं 2 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड पुलिस ने MV act में 39528 वाहनों के चालान, 6601 वाहन सीज एवं 2 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला

देहरादून

वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत किये गए लॉक डाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने आदेशो को अमल करने के क्रम में पूरे प्रदेश भर की पुलिस जुटी हुई है।
पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर 14 मई तक प्रदेश में कुल 34 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 446 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 2961 अभियोगों 17819 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 39528 वाहनों के चालान, 6601 वाहन सीज एवं 2.09 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया है।
जबकि अकेले DIG/ SSP देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है, 14 अप्रैल को भी दूंन पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 13 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 16 व्यक्तियों तथा एक व्यक्ति को 151 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 92 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 230 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 15 वाहनों को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.