देहरादून
पुलिस मुख्यालय में 22 से 25 दिसंबर 2022, की अवधि में ‘उत्तराखण्ड पुलिस मंथन-चुनौतियां एवं समाधान’ की थीम के अन्तर्गत पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार द्वारा बताया कि पुलिस सप्ताह का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। पुलिस मंथन सप्ताह के दौरान विभिन्न विषयों पर मुख्य सचिव, उत्तराखंड एस0एस0 संधू एवं अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जाएगा ।
पुलिस मंथन सप्ताह के दौरान राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, समस्त जनपदों के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक एवं समस्त वाहिनियों के सेनानायक मौजूद रहेंगें। पुलिस मंथन के दौरान दो विशेष सत्र भी आयोजित किये जायेंगें। इसमें जनता एवं पुलिस के मध्य संवाद के अन्तर्गत ‘पब्लिक इन्ट्रेक्शन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें पुलिस की भविष्य की रणनीतियों एवं योजनाओं को अधिक जनोपयोगी बनाने हेतु जनता से सुझाव भी लिये जायेंगें। इसके अतिरिक्त पुलिस जवानों से लेकर पुलिस महानिदेशक के मध्य संवाद हेतु ‘वर्टिकल इंटरेक्शन’ सेशन भी आयोजित किया जाएगा।