उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण माहरा ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर कांग्रेस समन्वयको की लिस्ट की जारी

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों को जिला चुनाव अधिकारियों (डीआरओ) के साथ समन्वय का दायित्व सौंपा गया है।

जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन एवं प्रदेश चुनाव प्राधिकरण के समन्वयक विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। पार्टी संगठनात्मक चुनावों के लिए केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री द्वारा पीआरओ, एपीआरओ एवं डीआरओ की नियुक्ति की जा चुकी है।

इसी परिपेक्ष में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर सभी संगठनात्मक जिला इकाइयों में डीआरओ के सहयोग हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की समन्वयक के रूप में नियुक्ति की गई है।

सारस्वत ने बताया कि जिला अल्मोड़ा दीप डांगी, जिला रानीखेत बबली अग्रवाल, जिला बागेश्वर भूपेश खेतवाल, जिला चम्पावत पप्पू खर्कवाल, जिला चमोली नवनीत सती, जिला देहरादून जसविन्दर सिंह गोगी, महानगर देहरादून राॅबिन त्यागी, जिला ऋषिकेश मनीष शर्मा, महानगर हरिद्वार मुकेश त्यागी, जिला हरिद्वार ग्रामीण महेश प्रताप राणा, जिला रूड़की ग्रामीण अवनीष पंवार, महानगर रूड़की बिट्टू शर्मा, जिला नैनीताल तारासिंह नेगी, महानगर हल्द्वानी बहादुर सिंह बिष्ट, जिला पौड़ी गढ़वाल कामेश्वर राणा, जिला कोटद्वार अमित राज, जिला पिथौरागढ भुवन पाण्डे, जिला डीडीहाट मुकेश रावल, जिला रूद्रप्रयाग कुंवर सजवाण, जिला टिहरी गढ़वाल देवेन्द्र नौडियाल, जिला देवप्रयाग अंशुल रावत, महानगर काशीपुर उमा शर्मा, महानगर रूद्रपुर वरूण कपूर, जिला उधमसिहंनगर हिमांशु गाबा, जिला उत्तरकाशी मनीष राणा, एवं जिला पुरोला में दिनेश खत्री को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विजय सारस्वत ने बताया कि 6 मई, 2022 को आयोतिज पीआरओ, एपीआरओ एवं डीआरओ तथा गढवाल मण्डल के सभी जिला एवं महानगर इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कार्यालय देहरादून में आयोजित की गई है जिसमें संगठनात्मक चुनावों की रूपरेखा तय करने के उपरान्त सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने प्रभार वालेे जनपदों में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही ब्लाक एवं नगर में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आर से बीआरओ की नियुक्ति की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.