देहरादुन
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दर्ज की प्राथमिकी
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी अनुग्रह नारायण कल साथियों के साथ इलाहाबाद में प्रवासी मजदूरों से किराया वसूलने के विरोध में धरने प्रदर्शन पर बैठे थे इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड प्रभारी एवं पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह जी एवं उनके 13 साथियों पर मुकदमा दायर कर दिया जोकि अत्यंत निंदनीय कृत्य है। प्रीतम सिंह ने कहा जो भी मजदूरों के हितों के बात कर रहा है उन सभी विरोधी स्वरों को कुचलने का भाजपा का प्रयास कभी सफल नहीं होगा। सभी विपक्षी दलों को जिस तरह से लगातार भाजपा सरकारों द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है उससे कांग्रेस जन डरने वाले नहीं भाजपा सरकारों का रवैया अत्यंत विद्वेष पूर्ण है। प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह पर हुई कार्रवाई का समस्त उत्तराखंड के कांग्रेसजनों में भारी आक्रोश है और इस प्रकरण पर कई नेता एवं पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस कृत्य की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिर्देश उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ,महामंत्री संगठन विजय सारस्वत उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दसौनी मनीष खंडूरी पूर्व विधायक रंजीत रावत ,खुशाल अधिकारी मयूख महर अजय सिंह सुभाष चौधरी पी के अग्रवाल इत्यादि ने भी रोष व्यक्त किया।