देहरादून
शनिवार को तो मानो उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा. शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 91 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एक दिन में 91 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार 11.30 बजे जारी कोरोना सैंपल जाँच रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 20 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जबकि रात 8 बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में 71 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जो सारे पुरुष ही हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 244 पहुँच गई है।यानी अब कोरोना वायरस जल्दी ही हर दूसरे तीसरे चौथे घर में दिखने को बेताब नज़र आ रहा है। देखिए अब क्या गुल खिलने वाला है।यही स्थिति रही तो सरकार क्या करेगी समझने की बात है।