उत्तराखण्ड राज्य भंडारण निगम का प्रतिनिधिमंडल मिला केबिनेट मिनिस्टर धन सिंह रावत से – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड राज्य भंडारण निगम का प्रतिनिधिमंडल मिला केबिनेट मिनिस्टर धन सिंह रावत से

देहरादून

उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में सहकारिता एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर भंडारागार निगम के कार्मिकों को सातवां वेतनमान का लाभ एवं पदोन्नति के मामले को उनके समक्ष रखा। जिस पर धन सिंह रावत ने सचिव, सहकारिता को कार्रवाई के निर्देश दिए एवं आज ही सदन में सचिव को व्यक्तिगत तौर पर भी निर्देशित करने हेतु भरोसा दिलाया।

नेगी ने कहा कि निगम प्रबंधन/ शासन की उदासीनता के चलते आज तक कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया। प्रदेश में लगभग सभी विभागों के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल चुका है, लेकिन इन कार्मिकों के मामले अब तक सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया था।

भंडारागार निगम के लाभ की स्थिति में होने के बावजूद कार्मिकों के हक पर डाका डाला जा रहा है | इसके साथ-साथ निगम कार्मिकों की पदोन्नति का मामला भी वर्ष 2016 से लटका हुआ है|

प्रतिनिधिमंडल में राज्य भंडारागार निगम के अध्यक्ष संतोष नेगी उपाध्यक्ष आशुतोष कौशिक योगेंद्र सिंह नेगी तथा मोर्चा के सुशील भारद्वाज थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.