उत्तरकाशी का स्थापना दिवस एवम महाशिवरात्रि पर्व रेणुका देवी मंदिर परिसर में धूमधाम से मना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तरकाशी का स्थापना दिवस एवम महाशिवरात्रि पर्व रेणुका देवी मंदिर परिसर में धूमधाम से मना

देहरादून/उत्तरकाशी

 

उत्तरकाशी का स्थापना दिवस एवम महाशिवरात्रि को धूमधाम के साथ मनाया गया।

 

इस अवसर पर गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उत्तरकाशी क्षेत्र में धार्मिक समारोह में सम्मिलित रहे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर लोककल्याण की कामना के साथ बाड़ाहाट नगर क्षेत्र में शिव पार्वती विवाह समारोह में बिभिन्न भक्त समूहों के साथ सम्मिलित हुए।

विजयपाल ने माँ रेणुका देवी मंदिर परिसर में उत्तरकाशी स्थापना दिवस से प्रारंभ हुए विकास मेले के छठवें दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर समस्त जनपदवासियों को महाशिवरात्रि एवं उत्तरकाशी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, ठाकुर महेंद्र पाल परमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, कुलदीप बिष्ट, गिरवीर परमार, पालिका से सभाषद देवराज बिष्ट, मनोज बिष्ट, अनिल सिंह, राजेश कुमार, दिगपाल कुंवर, खेमराज राणा, राजदीप परमार सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.