देहरादून
यूक्रेन रूस युद्ध की विभीषिका पर दुख व्यक्त करते हुए विश्व शांति के पक्ष में आवाज उठाने के लिए दून के विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रायपुर रोड , जनपद स्थित, साहनी मार्केट में बुक बैंक के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मांग की कि इस युद्ध को विश्व युद्ध में बदलने से रोकने के लिए सभी शांति के पक्षधर समाजिक संस्थाओं को आवाज उठानी चाहिए।
इस अवसर संयुक्त नागरिक संगठन के ब्रिगेडियर के०जी०बहल,सिख वेल्फेयर एशोसियेशन के सरदार जीएस जस्सल,संसदे के सुशील त्यागी, नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के आरिफ खान,डॉ०के०एम०अग्रवाल, स्वतंत्रता.संग्राम सेनानी कल्याण समिति के मुकेश नारायण शर्मा, सुशील त्यागी, अनामिका जिंदल, रिटा दरगन,डॉ०यासीन,दून फूड रिलीफ फंड के जितेंद्र डंडोना,उत्तराखंड आन्दोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती,भारत तिब्बत मैत्री संघ की शेरिंग लुडिंग,कविता खान, बीना शर्मा, मनीषा जोशी, सीमा नरूला,अमूल्य जीवन संस्था के सुमित कुमार, आप के सुशील सैनी, विभा नौडियाल,सुदेश उनियाल,दीप चन्द वर्मा, फनिन्दर मेधी, बर्नाली दास मेधी,मंनिश शर्मा, शालिनी गोयल, गुनीत सिंह, पाठक सर,अनुग्रह परिवार के डॉ०मुकुल शर्मा, सुनील सिंह, कंचन सिंह, इंसाफ अली समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए ।