देहरादून
एचआरटी फिल्म के बैनर पर फिल्माएं गए भजन “हिन्दुओं को अभिमान सनातन” का विमोचन संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद् की उपाध्यक्ष मधु भट्ट द्वारा किया गया।
इस भजन में मुख्य भूमिका में अनुज पंडित के साथ हंसराज तनेजा,संजय कुमार,अश्वनी वशिष्ट,अली ,दिनेश, अमित वर्मा,देवांश, शिवांश व आरव आदि रहे।
इस भजन को स्वर देने वाले गायक अनिल थापा,संगीतकार अमित वी कपूर , भजन लेखक हंसराज तनेजा व निर्देशक सुशील यादव,कैमरा मैन विकास उनियाल व नरेश कुमार द्वारा सहयोग किया गया।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस के घटना नियंत्रक अधिकारी व ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट ऑफ सोसायटी के सचिव नीरज कुमार उनियाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।