देहरादून/हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस ने 100 और 200 रुपये के नकली नोट चला रहे एक शातिर को रंगे हाथ पकड़ लिया। शातिर के पास से पुलिस ने कुल 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद किये। वहीं नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किये जा रहे प्रिंटर और डाई भी पुलिस ने जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान पर एक व्यक्ति सामान लेने पहुंचा, पैसे देने पर 100 और 200 के नोट पर दुकानदार को शक हुआ।उसने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस युवक को उसके धीरवाली ज्वालापुर स्थित किराये के मकान में लेकर पहुंची, जहां तलाशी लेने पर 100 और 200 रुपये के 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने मौके से नकली नोट बनाने वाली डाई और प्रिंटर आदि भी बरामद किए हैं।