देहरादून/चमोली
उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली में खराब मौसम के बीच जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास ग्लेशियर टूट गया।
जानकारी के अनुसार ग्लेसियर टूटने की यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। जब यहां बहने वाले नाले में ग्लेशियर बहकर आया तो इसकी खबर से लोगों में हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी कई लोगो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताते चलें कि ग्लेशियर टूटने की 12 दिन में यह दूसरी घटना है। हालांकि जहां ग्लेशियर आया वहां मानव आवाजाही नहीं होने से किसी तरह की कोई हानि होने कोई रिपोर्ट नहीं है।
वहीं हेमकुंड साहिब के गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि ग्लेशियर टूटा जरूर है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में लगातार दो दिन से बर्फबारी हो रही है। लगातार बर्फबारी के चलते यहां भारी मात्रा में बर्फ बहकर आई है। जब ग्लेशियर नाले में बहकर आया तो बदरीनाथ हाईवे से ही गुजरते लोगों ने उस घटना को मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया।