डोईवाला दूधली मार्ग ग्रामीणों ने किया जाम,वाहनों की तेज रफ्तार और कम चौड़ी होने के कारण हो रही हैं दुर्घटनाएं

देहरादून/डोईवाला

डोईवाला दूधली मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने की मांग को लेकर आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग पर जाम लगाया। इस दौरान उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण की मांग भी उठाई। बताते चलें कि बीते सप्ताह ही दूधली मार्ग पर स्कूल से लौटते समय एक बालिका की वाहन दुर्घटना के चलते मौत हो गई थी।

हालांकि तब भी ग्रामीणों ने इस बात को लेकरअधिकारियोंसे भारी रोष जताया था।परंतु आज ग्रामीणों ने इस मार्ग में भारी वाहनों के नियंत्रित आवागमन के खिलाफ मुख्य मार्ग को जाम कर धरना दे दिया। ग्रामीणों का कहना था कि डोईवाला देहरादून पर लच्छीवाला में लगे टोल टैक्स से बचने के लिए भारी वाहन दूधली मार्ग का रूख कर रहे हैं। हालाकि देहरादून डोईवाला दूधली मार्ग बेहद संकरा होने के साथ ही कई जगहों पर उबड़ खाबड़ भी है।

जिसके चलते मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
मौके पर बताया गया कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा की थी, बावजूद आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने शासन प्रशासन से इस रोड पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने और चौड़ीकरण की मांग की है।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार मोहम्मद शादाब द्वारा सप्ताह भर में चौड़ीकरण कार्य शुरू कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी आवाज नहीं सुनी गई तो प्रशासन को ही इसका खामियाजा भुगतना होगा ग्रामीण अबकी बार किसी के आश्वासन को नहीं मानेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.