उत्तराखण्ड के राज्य सूचना आयुक्त के पद पर विपिन चन्द्र ने ली पद एवम सत्यनिष्ठा की शपथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड के राज्य सूचना आयुक्त के पद पर विपिन चन्द्र ने ली पद एवम सत्यनिष्ठा की शपथ

देहरादून

 

राज्यपाल सचिवालय के पत्र संख्या 3644 / जी०एस० / विविध / K-20(TCI)/2021 दिनांक 02 2022 तथा सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 197/xxxi(15)G/25 (बी – 3 ) 13 – 2022 के अनुसार विपिन चन्द्र को मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा, आई०ए०एस० (से०नि०) द्वारा राज्य सूचना आयुक्त पद पर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी।

 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम सूचना आयोग के सभागार में आयोजित किया गया। विपिन चन्द्र भारतीय राजस्व सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं तथा इससे पूर्व उत्तराखण्ड के मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त चन्द्र सिंह नपलच्याल, राज्य सूचना आयुक्त शविवेक शर्मा, सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग, अरविन्द कुमार पाण्डेय, उप सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग, रजा अब्बास तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.