राजधानी की बरसाती नदिया भी उफान पर किनारे की बस्तियों में घुसा पानी

देहरादून

मंगलवार की शाम रिस्पना,बिंदाल नदी किनारे की बस्तियों के लिए कयामत बनकर आयी राजपुर रोड विधान सभा की महात्मा गांधी बस्ती ओर रायपुर विधान सभा की भगत सिंह कॉलोनी पानी मे डुबी दिखी।

लोग चिल्लाते रह गए मगर जन प्रतिनिधि नज़र नही आये
चुनाव लड़ने को तैयार कई  दिग्गज नेताओं के फ़ोन तक नही उठे।

शाम लगभग 8 बजे से तेज हुई बारिश रात 11 बजे ही थमी।तब कहीं जाकर नेता जी का फोन उठा और उस पर तूर्रा ये कि यार सुवह देखते हैं। पुलिस को इत्तला कर दो किसी के घर मे पानी घुसा है तो,सुबह तो आ ही रहा हु न, सत्ताधारी पार्टी वाले चेक तो बांट ही देंगे नाम हम लिख्वा देंगें,तुमको पता है न अपनी यहां भी चलती है, हार जीत तो लगी रहती है मेरे भाई। इस टाइम आना ठीक नही होगा। ड्राइवर भी घर चला गया है। रात को बस्ती में अकेलेआना ठीक नही होगा। आजकल अपने हाथ मे कुछ है ही नही, मेयर साब से डीएम को कहलवा देंगे।

कुछ इस तरह की बात फिजा में तैर रही थी। यहा तो पिछली बारिश में लोगो ने कीचड़ तक फेक दियां  फिर भी कुछ हासिल नही हुआ। कीचड़ फेकने वाले लोग सत्ता के लोगो से जा मिले।

बात कुल मिलाके ये कि जब हर बरसात में बारिश के पानी से नुकसान होना ही है तो भाई जी कुछ ऐसी व्यवस्था कर जाते कि आज पानी नही भरता। मगर क्यों करते। अगले चुनाव में भी तो यही लोग काम आएँगे अगर पक्का काम कर दिया तो कोन पूछेगा। …..शेष कल

Leave a Reply

Your email address will not be published.