राज्य सरकार भर्ती प्रकरणों में नकल माफियाओं को लेकर सीबीआई या फिर सिटिंग जज से जांच कराने में क्यों कतरा रही, आंदोलनरत बेरोजगारों पर लाठीचार्ज निंदनीय… करण माहरा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य सरकार भर्ती प्रकरणों में नकल माफियाओं को लेकर सीबीआई या फिर सिटिंग जज से जांच कराने में क्यों कतरा रही, आंदोलनरत बेरोजगारों पर लाठीचार्ज निंदनीय… करण माहरा

देहरादून
वीरवार को लगातार सरकार के विरोध में खड़े बेरोजगार नकल माफियाओं के कारण आज सड़कों पर आ गए हैं। प्रदेश की राजधानी देहरादून की बात की जाएं तो बेरोजगारों के साथ प्रदेश के हर व्यक्ति की हमदर्दी भी है क्योंकि किसी न किसी घर से कोई न कोई बेरोजगार आज रोजगार की तलाश में है।
ऐसे में आज धरना प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों के साथ पुलिस की आंख मिचौली खुल के सामने आ गई।फिर वही हुआ जो जोशीले नौजवानो और पुलिस के बीच हो सकता था। पुलिस के पास लाठियां थी और बेरोजगारों के पास रोड पर पड़े पत्थर।
आमने सामने की इस आपाधापी मे बेरोजगार नौजवानों को पुलिस के डंडों से दो चार होना पड़ा जिसके चलते कई घायल हुए।
घटना के बाद सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं। जिसके लिए नकल माफियाओं के लिए 10 करोड़ का जुर्माना और आजीवन उम्रकैद की सजा की व्यवस्था की गई है।
जिससे कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन होंगी, प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के लिये हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया है। सभी के हितों को संरक्षित किया जायेगा। युवाओं से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में न आये।
उधर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने राजधानी देहरादून में भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नौजवानों पर राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा बदसलूकी, धक्का-मुक्की एवं बल प्रयोग करने की कड़े शब्दों में निंदा की है।
करन माहरा ने कहा कि राज्य में अभी तक जितनी भी भर्तियां की गई हैं उन सभी भर्तियों के घोटालों में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता स्पष्ट रूप से देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में हुई जांचों के खुलासों में भाजपा नेताओं का हाथ होने से स्पष्ट हो जाता है कि राज्य में भर्ती घोटाला तंत्र सरकार के संरक्षण में फल फूल रहा है तथा राज्य के बेरोजगार नौजवानों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही इन भर्तियों की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में करवाये जाने की मांग करती रही है परन्तु भाजपा की राज्य सरकार ने जिस प्रकार का रवैया अपनाया हुआ है उससे उसकी नीयत में खोट नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई अथवा उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराये जाने से क्यों कतरा रही है?
करन माहरा ने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार चुनाव नजदीक आते ही रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर अपनी जायज मांग को लेकर चलाये जा रहे बेरोजगार नौजवानों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इस कृत्य की भर्त्सना करती है तथा भाजपा सरकार जिस हिटलरशाही का परिचय देकर जन आन्दोलनों और बेरोजगार नौजवानों एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का काम कर रही है उसकी कडे शब्दों में निंदा करती है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने भी देहरादून के गांधी पार्क में भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राज्य के नौजवानों एवं युवतियों के साथ हुई बदसलूकी की की कठोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नैतिकता की सारी हदें पार कर रही है आज राज्य का शिक्षित बेरोजगार नौजवान कुंठित भावनाओं का शिकार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.