देवप्रयाग में महिला पर जंगली भालू ने किया जानलेवा हमला,50 टांके लगने के बाद हेलिकोप्टर से पहुंचाया एम्स

देहरादून/ देवप्रयाग
हिंडोलाखाल (देवप्रयाग विधानसभा)क्षेत्र के बिटूला गांव की सुधा देवी (56) को भालू ने हमला कर किया घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भालू ने महिला के सिर से लेकर गर्दन के पास गंभीर रूप से नोंच लिया। मोकेक्पर पहुंचे परिजन व कीर्तिनगर प्रशासन ने किसी तरह से महिला को बेस चिकित्सालय पहुंचाया । जहां अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर हरि सिंह ने तत्काल महिला का ट्रटीमेंट किया। डॉक्टरों ने महिला के जख्मी वाले स्थानों पर 50 से अधिक टांके लगाये गये है। महिला की हालत स्थिर करने के बाद न्यूरो संबंधी समस्या को देखते हुए डॉक्टर्स ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। विधायक विनोद कंडारी ने महिला को तत्काल इलाज के लिए एयर लिफ्ट की व्यवस्था कराई और महिला को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया।
सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि सिंह ने बताया कि महिला के सिर से पूरी खाल उतरी हुई थी, जबकि आंख पर गहरे घाव तथा गले तक नोंचा गया था, जिस पर तत्काल ट्रीटमेंट दिया गया। 50 से अधिक टांगे लगाये गये। जबकि महिला के छाती पर भी भालू ने घाव किये थे। महिला पहले से बेहतर होने पर न्यूरो सर्जन की आवश्यकता को देखते हुए परिजन एम्स ऋषिकेश ले गये।
क्षेत्र की महिला पर भालू के हमले की खबर पर विधायक विनोद कंडारी ने महिला को एम्स ऋषिकेश के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था कराई और हेलीकाप्टर आने पर महिला को स्वीत जीवीके हेलीपेड से एयरलिफ्ट कराकर एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया। विधायक विनोद कंडारी ने हेली सेवा उपलब्ध कराने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम अधिकारियों का आभार प्रकट किया। जबकि महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाने पर कीर्तिनगर एसडीएम सहित महिला को तत्काल उपचार देने वाले बेस चिकित्सालय के डॉक्टरों का भी आभार प्रकट किया।
महिला के पति सोहन लाल रतूड़ी ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे के करीब जंगल में बकरियों के साथ गयी थी, इसी दौरान भालू ने हमला किया था। आस-पास के लोगों द्वारा हल्ला करने पर भालू भागा । उन्होंने श्रीनगर बेस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार देकर खतरे से उभारने पर और विनोद कंडारी द्वारा हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने तथा एम्स में मौके पर मौजूद रहकर उपचार की कार्यवाही करने पर आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.